साइबर अपराधियों ने रिटायरमेंट मेजर जनरल को डिजिटल अरेस्ट कर दो करोड़ रूपया ठगा

नोएडा। साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड मेजर जनरल को अपने जाल में फंसाकर उनसे दो करोड रुपए की ठगी कर ली है। उनसे कहा गया कि उनके द्वारा एक विदेश में पार्सल भेजा जा रहा है जिसमें आपत्तिजनक वस्तु है। अपराधियों ने उन्हें कई घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। इस दौरान पीड़ित से कहा गया कि वह बैंक जाकर बताएं के खाते में सारी रकम ट्रांसफर कर दे। जांच के बाद रकम उनके खाते में पहुंच जाएंगी। मुंबई पुलिस और सीबीआई के अधिकारी बनकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

साइबर क्राइम थाने के प्रभारी ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में नोएडा के रहने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल ने बताया की 10 अगस्त 2024 को उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह डीएचएल कोरियर से बोल रहा है। उसने कहा कि आपका नाम से मुंबई से ताइवान एक पार्सल बुक हुआ है। उसने बताया कि मुंबई कस्टम ने पार्सल को खोल और पाया कि उसमें पांच पासपोर्ट, 4 बैंक के क्रेडिट कार्ड और कपड़े तथा 200 ग्राम एमडीएमए (ड्रग्स )और एक लैपटॉप है।

उसने कहा कि यह अवैध सामान है। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उसे कथित मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस के अधिकारी से बात करवाई, तथा उक्त अधिकारी ने अपना नाम अजय कुमार बंसल बताया। उसने अपना आई कार्ड और फोटो भी भेजा। सारी बातें व्हाट्सएप पर हुई, जिसमें कॉलर को देखा नहीं जा सकता। जबकि आरोपी उन्हें देख रहा था। उसने पूछताछ के लहजे में बात किया। और सीबीआई का एक लेटर भेजा। जिसमें साफ-साफ लिखा था कि उन्हें जेल जाने से बचाना है तो किसी के साथ कोई भी जानकारी साझा नहीं करनी है। पीड़ित के अनुसार उसे घर में डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया। उनसे कहा गया कि वह अपनी सारी मुमेंट शेयर करें।

उसने दावा किया कि उन पर हमला हो सकता है। चेन्नई के डॉक्टर कपल का उदाहरण दिया, जिनकी कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी। उसने रिटायर्ड जनरल से फाइनेंशियल स्टेटस पूछा और म्युचुअल फंड्स और एफडी को उनके बताएं अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा। पीड़ित के अनुसार आरोपियों के पास उनके फंड की पूरी जानकारी थी। 14 अगस्त को बिना किसी को बताए उन्होंने बैंक में जाकर उनके बताए गए अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर दी। आरोपियों ने एक अकाउंट बनाया था, जिसमें रकम ट्रांसफर कराई गई। पीड़ित से कहा गया कि बाद में उनकी रकम वापस कर दी जाएगी। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उनकी रकम हड़प ली है।

यह भी देखे:-

पीएम मोदी आज करेंगे किसानों से संवाद, 35 किस्म की विशेष फसलें राष्ट्र को करेंगे समर्पित,
शारदा विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट को मिला महानिदेशक एनसीसी पदक
608 पव्वे शराब के साथ 4 शराब तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सेक्टर डेल्टा टू में लगा गंदगी का समस्याओं क...
मास्क करेगा कोरोना और प्रदूषण से बचाव और बताएगा बीमारियों का इलाज
हुनर ऑनलाइन दे रही है महिलाओं को एक नई पहचान
टीकाकरण विस्तार कार्यक्रम (ई0पी0आई0) के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विश्व टीकाकरण सप्ताह-2024 का आ...
नोएडा एयरपोर्ट ने इंडियन ऑयल स्काई टैकिंग के साथ अनुबंध
किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने दनकौर पशु  चिकित्सा केंद्र अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
मुख्यमंत्री के सलाहकारों ने मेडिकल डिवाइस पार्क का किया दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा
बिना अनुमति के चल रहा था मेला, मुकदमा दर्ज
बंद बीमा पॉलिसी को चालू करवाने के नाम पर ठग गिरोह सक्रिय
एक्टिव सिटिज़न टीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ बैठक में उठाए शहर के अहम मुद्दे, जल्द समाधान का आ...
राकेश टिकैत का तंज: यूपी में भाजपा के चचा जान ओवैसी आ गए, अब उन्हें नहीं होगी कोई दिक्कत
पर्ड्यू विश्वविद्यालय के विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर डॉ. विलियम ओक्स गलगोटियास विश्वविद्यालय पहुँचे
Diwali 2021 Delhi Metro: आज रात को 10 बजे तक ही मिलेगी मेट्रो की अंतिम सेवा, डीएमआरसी ने जारी किया श...