लूटपाट करने वाले शातिर गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार
नोएडा । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दर्जनों लूटपाट करने वाले गैंग के पांच बदमाशों को थाना फेस-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 31 मोबाइल फोन ,अवैध हथियार तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-दो पुलिस में एक सूचना के आधार पर यश चंडालिया पुत्र संजय चंडालिया निवासी जनपद बुलंदशहर उम्र19 वर्ष, कुनाल पुत्र अनिल निवासी ग्राम बरौला गौतम बुद्ध नगर उम्र 18 वर्ष, नीतीश कुमार पुत्र दिनेश मंडल निवासी ग्राम बरौला उम्र 19 वर्ष, तथा साहिल निवासी जनपद कानपुर उम्र 20 वर्ष, आशीष उर्फ छोटे निवासी जनपद हरदोई उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लूटे हुए 31 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।