बदमाशों ने लूटी मोबाईल के पेटीएम से की खरीदारी
ग्रेटर नोएडा : नाॅलेज पार्क थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने घर से कंपनी जा रहे सुपरवाइजर की बाइक में लात मारकर गिरा दिया और उनका मोबाइल, पर्स लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने सुपरवाइजर के मोबाइल के पेटीएम से 25 हजार रूपए के सामान की खरीदारी कर ली। बदमाशों के बाइक पर लात मारी जिसके कारण गिरने से सुपरवाइजर का पैर टूट गया। पीड़ित ने लूट का मामला दर्ज कराया।
नाॅलेज पार्क थाना क्षेत्र के बादौली गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर सुपरवाइजर को लूट लिया। पीड़ित सुपरवाइजर सेक्टर गामा दो में रहने वाले जयदेव मलिक सेक्टर 141 में स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर हैं। पीड़ित ने बताया कि वो शुक्रवार रात करीब 9 बजे बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे। बादौली गांव के पास पीछे से आ रहे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक में पैर मार दिया। इससे जयदेव बाइक के साथ सड़क पर गिर पड़े। बदमाश भी अपनी बाइक रोक कर उन पर तमंचा तान दिया और उनसे मोबाइल व पर्स लूट लिया। पर्स में एटीएम कार्ड और 300 रुपये ही थे। परिजनों का कहना है कि आरोपी कुछ देर बाद उनकी मोबाइल के पेटीएम से 25 हजार रुपये की खरीदादरी की है। पीड़ित ने बताया कि बाइक से गिरने के बाद उनका एक पैर टूट गया है। घटना की जानकारी राहगीर के मोबाइल से पुलिस और परिजनों को दी। सूरजपुर कोतवाली की पीसीआर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार सुबह में परिजन नॉलेज पार्क थाना पहुंच कर तहरीर दी है।
सीओ प्रथम अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि लूट की शिकायत दर्ज कर ली गई है। लुटेरों ने पीड़ित की मोबाइल के पेटीएम से खरीददारी की है। जिस पेटीएम में रुपये हस्तातंरण हुए हैं, उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।