ठाकुर द्वारा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
ग्रेटर नोएडा: बीटा 2 स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव , श्री गुरु जी गोस्वामी सुशील जी महाराज के पावन सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भजन संध्या व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। श्री गुरु जी गोस्वामी सुशील जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और जन्माष्टमी का महत्व बताते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म अंधकार और अधर्म के खिलाफ सत्य और धर्म की विजय का प्रतीक है। यह दिन हमें जीवन में सत्य, धर्म, और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। श्रीकृष्ण की लीला और उनके उपदेश हमें यह सिखाते हैं कि जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी, करुणा, और समर्पण से ही सच्ची सफलता प्राप्त की जा सकती है।
इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे और प्रसाद ग्रहण किया।