यमुना प्राधिकरण में 361 आवासीय भूखंड के लिए दो लाख से ज्यादा दावेदार
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 361 आवासीय भूखंड के लिए दो लाख से ज्यादा दावेदार सामने आए हैं। प्राधिकरण के इंतिहास में यह अब तक का रिकार्ड तोड़ आवेदन रहा, किसी आवासीय योजना में इतना ज्यादा आवेदन कभी नहीं आए हैं। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 5 जुलाई को आवासीय भूखंड की योजना लाई थी, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त थी। अब आगामी 10 अक्टूबर को ड्रॉ के माध्यम से भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इस आवासीय योजना में 361 भूखंड हैं। 361 आवासीय भूखंड को लेने के लिए 2,02,822 लोगों ने आवेदन किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इतना पैसा प्राधिकरण को रजिस्ट्रेशन में नहीं मिलता, जितना आवेदन करने में मिल गया। इन 361 भूखंड के एवज में यमुना प्राधिकरण के बैंक खाते में 12,230.9
करोड़ रुपए आए हैं। योजना में 120 वर्ग मीटर के 84 भूखंड है। इन भूखंड के लिए 73,153 आवेदन आए हैं। इनमें से 67,400 लोगों ने पैसे जमा करने के लिए ऑप्शन-ए चुना है। इसका मतलब है कि यह लोग एकमुश्त में भूखंड का पूरा पैसा जमा कर देंगे। मतलब, इनको किसी भी हाल में भूखंड चाहिए। अगर ड्रॉ में इनका नाम आ गया तो यह प्लॉट की पूरी राशि यमुना प्राधिकरण को तत्काल दे देंगे। 162 वर्ग मीटर के 77 भूखंड के लिए कुल 47,709 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें से 44,345 आवेदकों ने एकमुश्त भुगतान करने के विकल्प (ऑप्शन-ए) को चुना है। इन 77 भूखंड के रजिस्ट्रेशन के बदले यमुना प्राधिकरण के खाते में कुल 1,950.4 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। 200 वर्ग मीटर के 3 भूखंड है और इसके लिए 2,779 लोगों ने आवेदन किए हैं। इनमें से 2,532 लोगों ने एक साथ पूरी पेमेंट करने के लिए ऑप्शन चुना है। इसके एवज में यमुना प्राधिकरण के अकाउंट में 140 करोड़ रुपए आए हैं।
300 वर्ग मीटर के लिए 131 भूखंड है। इसके लिए 63,759 लोगों ने आवेदन किए थे। इनमें से 59,387 लोग ऐसे हैं। जिन्होंने एकमुश्त राशि जमा करने के लिए आवेदन किया है। इन 131 प्लॉट के एवज में यमुना प्राधिकरण को रजिस्ट्रेशन के नाम पर 4,454.3 करोड़ रुपए मिले हैं। 500 वर्ग मीटर के 40 भूखंड है। इसमें 10,427 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें से 9,849 लोग ऐसे हैं जो एक साथ पैसा जमा करना चाहते हैं। इन 40 प्लॉट के एवज में यमुना प्राधिकरण को रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1,328.5 करोड़ रुपए मिले हैं। 1000 वर्ग मीटर के 18 भूखंड के लिए कुल 3,846 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 3,696 आवेदक ऐसे हैं। जिन्होंने एकमुश्त भुगतान करने का विकल्प चुना है। इन 18 भूखंड के रजिस्ट्रेशन के माध्यम से यमुना प्राधिकरण को कुल 985.8 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है। 4000 वर्ग मीटर के 8 भूखंड है। इसमें 1,149 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें से 1,109 लोग एक साथ पेमेंट करना चाहते हैं। इन 8 भूखंड के रजिस्ट्रेशन के नाम पर यमुना प्राधिकरण को 1176.3 करोड़ रुपए मिले हैं।
यमुना विकास प्राधिकरण ने पांच जुलाई को सेक्टर-16, 18,20, और 22 डी में 361 आवासीय भूखंड की योजना निकाली थी। योजना 23 अगस्त को समाप्त हो गई।
प्राधिकरण में अब के इतिहास में किसी आवासीय योजना में इतना ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। भूखंड़ों का ड्रा 10 अक्टूबर को निकाला जाएगा। भूखंड की संख्या से ज्यादा लोगों ने पूरा पैसा एक मुश्त में भुगतान करने का विकल्प चुना है, ऐसे में एक मुश्त भुगतान करने वालों का नाम ही ड्रा में शामिल किया जाएगा। नवरात्र वरात्र में प्राधिकरण फिर से आवासीय भूखंड की योजना लाने की तैयारी कर रहा है : डॉक्टर अरुनवीर सिंह सीईओ यमुना प्राधिकरण