एक साल में ग्रेनो व यमुना प्राधिकरण को बिल्डरों से मिलेंगे 2,244 करोड़ रुपए

बिल्डरों के 93 परियोजनाओं में 63,418 घर खरीदारों की होगी रजिस्ट्री

ग्रेटर नोएडा: अमिताभ कांत समिति की सिफारिश ने

बिल्डर और घर खरीदारों के बीच गतिरोध

को दूर करने में अहम भूमिका निभाई है। बिल्डरों पर प्राधिकरणों के बकाया करोड़ों रुपए के भुगतान का रास्ता भी खुला है। अगले एक साल में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण को बिल्डरों से 2,244 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह रकम 93 बिल्डर परियोजनाओं से मिलेगी, जिन्होंने समिति की सिफारिशों का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। इन परियोजनाओं में 63,418 घर खरीदारों की रजिस्ट्री होगी।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण 161 बिल्डर परियोजना को पूरा कराने और इन परियोजना में फंसे हजारों घर खरीदारों को मालिकाना हक देने के लिए प्रदेश सरकार ने अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू किया था। इस योजना से बिल्डरों के बकाया राशि में तकरीबन बीस से 25 प्रतिशत तक छूट दी गई है। योजना में 161 परियोजना के सापेक्ष 93 के लिए बिल्डरों ने आवेदन किया। इन परियोजना में कुल 63,418 फ्लैट की रजिस्ट्री लंबित हैं। योजना में आवेदन के साथ बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान करने से प्राधिकरणों के खाते में 905.32 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। अगले एक साल में बिल्डरों से प्राधिकरणों को 2244 करोड़ रुपए और मिलेंगे। बिल्डरों से मिली रकम के सापेक्ष प्राधिकरणों ने परियोजना में बने फ्लैट के लिए कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र जारी करने और रजिस्ट्री का काम शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई औद्योगिक विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों का लाभ न लेने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के बाद प्राधिकरणों ने तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक बिल्डरों का भूखंड आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई हो सकती है।

ग्रेटर नोएडा में 98 परियोजना के सापेक्ष 66 के लिए आवेदन

नोएडा में 98 बिल्डर परियोजना के सापेक्ष योजना का लाभ लेने के लिए 66 पर सहमति मिली है। 32 परियोजना अभी भी अधर में हैं। जिन परियोजना के लिए सहमति मिली है, उनसे प्राधिकरण के खाते में 429 करोड़ रुपए आए हैं। अगले एक साल में प्राधिकरण को 965 करोड़ रुपए और मिलेंगे। इन परियोजना में कुल 48776 फ्लैट की रजिस्ट्री होनी हैं।

नोएडा में 22 परियोजना के प्राधिकरण के खाते में आए 304 करोड़

नोएडा में 57 बिल्डर परियोजना के सापेक्ष 22 ने ही योजना में आवेदन किया था, इससे प्राधिकरण के खाते में 304 करोड़ 35 लाख रुपए जमा हुए, अगले एक साल में प्राधिकरण को बकाया रकम में से 903.99 करोड़ रुपये और मिलेंगे। इसके साथ ही 7763 फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक मिलेगा।

यमुना में 6879 में से 3790 की हुई रजिस्ट्री

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में छह बिल्डर परियोजना में से पांच ने योजना में आवेदन किया। एक बिल्डर को 31 अगस्त तक का समय प्राधिकरण ने दिया है। अन्य बिल्डर परियोजनाएं एनसीएलटी में हैं। पांच परियोजना से प्राधिकरण को 172 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। एक साल में प्राधिकरण के खाते में 375.37 करोड़ रुपए और मिलेंगे। योजना लागू होने के बाद इन परियोजना में कुल 6879

यह भी देखे:-

निजी स्कूल में स्विमिंग पूल की दीवार की खुदाई के दौरान हादसा, मजदूर की मौत, दो घायल
अस्पताल के ICU में लगी आग:5 मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट, एसी में गैस भरने के दौरान हु...
ठाकुर धीरज सिंह बने श्री राजपूत करणी सेना के प.उप्र के अध्यक्ष
DU Admission 2021: दूसरी कटऑफ सूची के तहत यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू, चेक करें डिटेल्स
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट : विस्थापित होने वाले किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन सार्वजनिक ह...
ग्रेनो प्राधिकरण की वाणिज्यिक भूखंड योजना लांच
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने पार की सारी हदें, विरोध में जलाया जाएगा पुतला 
श्री विनायक ग्रुप का नया कमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च, भूमि पूजन संपन्न , "NCR का सबसे बेहतरीन कमर्शियल...
आम चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में लौटी रौनक, गठबंधनों का दौर शुरू
निपाह वायरस : क्या यह अगली महामारी हो सकती है? जानें क्यों जताई जा रही ये आशंका
अब क्यूआर कोड से होगी ग्रेनो में यूनिपोल की पहचान
102 किलो की 63 वर्षीया महिला के घुटनों का हुआ सफल प्रत्यारोपण
सेक्टर डेल्टा टू में बंद मकानों से निकल रहे सांपों से मचा हड़कंप, निवासियों में दहशत
किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने यमुना प्राधिकरण में की समीक्षा बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में वोटर्स को किया गया जागरूक
एनपीसीएल की घोर लापरवाही से गौवंशो की मौत पर करप्शन फ्री इंडिया ने दिया ज्ञापन