जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामस्वरूप पाराशर जी एवम समाज सेवी पंडित रामस्नेही पांडेय जी सहित सभी गौ लोक वासी पूर्वोजो की स्मृति में शिक्षा विद डॉक्टर अविनाश चंद्र शर्मा जी वर्तमान निवासी बड़ौत ने सह परिवार ,अपने मूल गांव अली गंज जिला बरेली में मंदिर निर्माण का कार्य करवाया , इस अवसर पर हजारों भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
, परिवार के कई सदस्य भारत के बाहर अमेरिका एवम इंग्लैंड से भी आ कर इस पुनीत कार्य में सम्मिलित हुए, मंदिर में देवों के देव महादेव, शिव परिवार, राधा कृष्ण जी, मां दुर्गा, शिवलिंग, नंदी जी, श्री राम दरबार एवं हनुमान जी की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की गई, तथा कामना की गई कि यह मंदिर जन जन की आस्था का केंद्र बना रहे, इस दौरान पूर्व हेल्थ डायरेक्टर डॉ सुमति शील जी, बिसौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक श्री दया सिंधु शंखधार, मुरादाबाद से एक्सपोर्टर श्री प्रमोद शर्मा जी, जाइडेक कंपनी के श्री शेलेंद जी, पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बरेली क्षेत्र श्री अरविंद मिश्रा जी सहित कई समाजसेवी शिक्षा विद एवं परिवारजन उपस्थित रहे, सभी भक्तो का आभार पंडित काशी नाथ पांडेय जी ने व्यक्त किया।