दृश्यम फिल्म देखकर दिल्ली पुलिस का सस्पेंड हेड कांस्टेबल ने बनाई हत्या की प्लानिंग, रेलवे ठेकेदार को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा- दो पुलिस ने रेलवे के ठेकेदार को अगवा कर उसकी हत्या करने के आरोपी को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृतक का शव भी बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक आरोपी को एक फ्लैट बेच रहा था। फ्लैट बेचने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) साद मियां खान ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र में स्थित गोल्ड फिएस्टा सोसाइटी में रहने वाले अंकुश 40 वर्ष बीते 9 अगस्त की रात से अपने घर से लापता थे। उनके परिजनों ने इस मामले में थाना बीटा- दो में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने सर्विलांस विधि और गोपनीय सूचना के आधार पर प्रवीन नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने अंकुश की हत्या कर शव को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक जंगल में फेंक दिया है। प्रवीण मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है और दिल्ली पुलिस का सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल है। प्रवीण ने हत्या की प्लानिंग के लिए कई वेब सीरीज देखी थी। दृश्यम फ़िल्म देख कर उसने उसी पैटर्न पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी निशानदेही पर मृतक के शव को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया की हत्या में प्रयुक्त हथोड़ा और कार आदि भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी मृतक का थाना सूरजपुर क्षेत्र के एसकेडी सोसाइटी में स्थित एक फ्लैट को खरीद रहा था। फ्लैट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि इस वजह से आरोपी ने मृतक की हत्या की है। उन्होंने बताया कि उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह भी देखे:-

पांच शातिर पेशेवर हत्यारे गिरफ्तार, दो बड़ी हत्या का खुलासा
पडोसी महिला पर तीन बच्चों को जहर देने का आरोप, एक की मौत
ग्रेटर नोएडा : 25 हज़ार लीटर अवैध शराब के साथ 10 लोग गिरफ्तार
क्राइम करने के फ़िराक में घूम रहे दो बदमाशों को कासना पुलिस ने दबोचा
परिवार के साथ निजी कंपनी के जीएम दिवाली मनाने गए थे, चोरों ने पार किया  .....
मोबाइल पार्सल में से धोखाधड़ी कर मोबाइल निकाल लेने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
घायल अवस्था में मिला युवक
ठगी कर बैंक से करोड़ों का लोन दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश
स्कूल में छेडख़ानी का विरोध करने पर छात्रा को बुरी तरह पीटा
ईंट से हमला कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मुठभेड़ के बाद शातिर लूटेरे गिरफ्तार, लूट की बाईक व रकम बरामद
हार्डवेयर व्यापारी से नगदी लूट
राहुल सचान बने राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संयुक्त किसान मजदूर संगठन
बच्चों को छोड़ा ननिहाल, फिर पत्नी को मौत के घाट उतारा
NEWS FLASH : बैंक के बाहर दो को गोली मारी, एक की मौत
अवैध हथियार सहित गिरफ्तार