कासना पुलिस ने दिखाई ईमानदारी
ग्रेटर नोएडा। कहते हैं कि ईमानदारी अभी जिंदा है यही ईमानदारी देखने को मिली ग्रेटर नोएडा की परी चौक पुलिस द्वारा। परी चौक पुलिस चौकी पर गुरुवार की रात पुलिसकर्मियों को एक बैग मिला जिसमें एक व्यक्ति के जरूरी कागजात थे और 11500 रुपये और दो मोबाइल थे जिसे पुलिस ने बुलाकर उस व्यक्ति को सौंप दिया इस बारे में परी चौक पुलिस चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया की पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान उसे एक बैग परी चौक पर मिला जिसे देखकर पुलिस ने देखा तो उसमें ₹11500 दो मोबाइल में जरूरी कागजात थे कागजातों पर उन्हें बैग के मालिक का फोन नंबर मिल गया जिस पर उन्होंने मालिक को फोन किया तो वह हाथरस निवासी अनिल का सामान निकला पुलिस ने उसे फोन करके बुलाया और उसे उसका सामान सौंपा पुलिस की इस कार्यशैली की जमकर प्रशंसा हो रही है और बैग मालिक ने भी पुलिस को धन्यवाद दिया।