बच्चियों की सुरक्षा को लेकर महिला महिला उन्नति संस्थान ने सौंपा ज्ञापन
कोलकाता दुष्कर्म हत्याकाण्ड के बाद देश मे भारी आक्रोश का माहौल है लोग विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कर रहे है। आज बुद्धवार को महिला उत्थान को समर्पित सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने देश मे महिलाओ एवम बच्चियों की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए संगठन की पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डा. वन्दना सिंह ने बताया कि आज संगठन की विभिन्न प्रदेश एवम जिला ईकाईयों द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर माननीय प्रधानमंत्री महोदय को ज्ञापन दिया जाने का कार्यक्रम निर्धारित है जिस कड़ी मे हम लोग यहां जिलाधिकारी महोदय गौतमबुद्धनगर को ज्ञापन देने इकट्ठा हुए है। देश मे हर रोज लगभग सैकड़ो बेटियां दुष्कर्म की शिकार हो रही है जिससे महिलाओ मे असुरक्षा का भाव है माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग की गई है कि महिलाओ और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जायें और वहशी दरिंदों को फास्ट ट्रैक कोर्ट मे केस चलाकर सख्त से सख्त सजा दी जाये ।
इस अवसर पर संस्थापक डा. राहुल वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अनिलभाटी, एडवोकेट सीमा भाटी, जहीर सैफी , रेनूबाला शर्मा, वंदना झा, रणवीर चौधरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।