बाईक सवार युवती ने एक महिला का पर्स लूटा
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर दो के सामने बाइक सवार युवक और युवती ने ड्यूटी पर जा रही महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने पुलिस को अपने साथ हुई लूट की शिकायत दी। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने युवती व उसके साथी के खिलाफ महिला का पर्स लूटने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर गामा एक में रहने वाली महिला सुबह ड्यूटी करने के लिए पैदल ही जा रही थी। उसने बताया कि जब वो अपने सेक्टर से निकलकर सेक्टर डेल्टा दो में साई मंदिर के सामने पहुंची तो पीछे से बाइक सवार एक युवक और युवती ने उनका पर्स लूटकर फरार हो गए।
युवती ने बताया कि बाइक सवार युवती ने ही उसका पर्स छीन लिया। युवती ने बताया कि उनके पर्स में दो मोबाइल, 200 रूपए और जरूरी कागज थे, महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की शिकायत लेकर अज्ञात युवक और युवती के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।
