एसटीएफ नोएडा ने पकड़ी नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री
ग्रेटर नोएडा: नोएडा एसटीएफ यूनिट ने मिलावटी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में मिलावटी शराब अलग-अलग ब्रांड की बरामद की गई। नकली शराब पर ये आबकारी विभाग का होलोग्राम लगाकर उसकी तस्करी भी करते थे। अधिकांश उप्र और आसपास के राज्यों में सप्लाई होता था। कुछ ठेके के सेल्समैन से इनकी सांठगांठ थी। वहां भी ये मिलावटी शराब सप्लाई करते थे। इनकी पहचान कमल, निखिल, अमित और गोविंद के रूप में हुई है।
ये चारो कानपुर के निवासी है। काफी लंबे समय से मिलावटी शराब बनाने का काम कर रहे है। इनके पास से 46 पेटी ट्वीन टावर, 8 पीएम की कुल 2036 ट्रेटा पैक, 8 पेटी मोटा, 6930 होलोग्राम के अलावा कई और सामान बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राज कुमार मिश्रा ने बताया कि हमारी यूनिट मुखबीर से जानकारी मिली कि तिलपता के यूपीएसआईडीसी साइट की सी कालोनी के एक मकान में मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री है। जानकारी मिलते ही टीम ने छापा मारा। यहां बड़े स्तर पर मिलवटी शराब बनाने का काम हो रहा था। एसटीएफ ने चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया।