ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस एवं दा ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
ग्रेटर नोएडा: ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस एवं दा ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर चेयरमैन डॉ विनोद सिंह जी ने ध्वजारोहण किया मंच संचालन संस्कृतिक विभाग के द्वारा किया गया विद्यार्थियों को इस अवसर पर चेयरमैन डॉक्टर विनोद सिंह, प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा, दा ग्लोबल स्कूल की निर्देशिका डॉ अर्चना सिंह एवं प्राचार्य सुचित्रा शर्मा, जाने माने शिक्षा विद सी वी वत्स, महिला मोर्चा से आयी उषा वत्स, सचिव प्रबंध समिति डॉ निखिलेश चंद्र शर्मा, संजय मिश्रा, संदीप नागर, के पी तिवारी, डॉ रविशंकर यादव जी, दिव्या सिंह , समर्धी, आदि तथा दा ग्लोबल स्कूल के ललित भाटी, संगीता अहलावत, विपुल मिश्रा आदि ,ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आजादी के वास्तविक अर्थ को समझाया और आवाहन किया कि
इस आजादी को दिलाने वाले अमर शहीदों को कभी नहीं भूलेंगे, चेयर मैन डॉक्टर विनोद सिंह जी ने कहां की आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है इसके लिए लाखों करोड़ों लोगों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, चेयरमैन सर ने यह भी कहा की किस तरीके से बालक मन आगे चलकर संकल्प को सिद्धि में परिवर्तित कर सकता है विद्यार्थियों को इतिहास से परिचित कराते हुए उन्होंने कहा की जलियांवाला बाग में निहत्थे भारतीयों की हत्या ने बालक उधम सिंह के मानस पटल पर आजादी का ऐसा चित्र खींचा के उसने वहां की मिट्टी को उठाकर उस समय ही यह संकल्प लिया कि मैं इन निर्दोष निहथे भारतीयों की हत्या का बदला समय आने पर बड़ा होकर लूंगा कालांतर में उधम सिंह जी ने जलियांवाला बाग के जिम्मेवार कुलशित मानसिकता से भरे जनरल डायर को उसी के देश में लंदन जाकर मारा था, यही संकल्प से सिद्धि का मार्ग भी था, प्राचार्य ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
डॉक्टर लोकेश शर्मा जी ने अपने संदेश में कहा की वर्तमान समय और आगे आने वाले भविष्य में भी अपनी आजादी को संरक्षित रखने की और विद्यार्थियों में मूल देश भक्ति के संस्कार भावनाओं को जागृत रखने की विशेष जिम्मेवारी शिक्षकों की ही रहेगी क्योंकि आचार्य चाणक्य ने भी कहा था की सृजन एवं विनाश दोनों ही शिक्षकों की गोद में पलते हैं, शिक्षा विद सी वी वत्स जी ने संप्रेषण के महत्व को विस्तार से बताते हुए समझाया किस तरह से आजादी के संघर्षों के दिनों में प्रतीकात्मक रोटी का बाटाना ,वा विभिन्न रंगों का प्रयोग करके सांकेतिक संदेशों के द्वारा भी अपनी बातों को आजादी के परवाने एक दूसरे तक पहुंचा देते थे ।
वही मीडिया प्रभारी डॉक्टर एन सी शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कविता तिवारी जी की कविताओं की पंक्ति का संदर्फ लेते हुए,याद दिलाया तथा कहा “विभीषण राम जी के भक्त हैं यह जानते सब हैं मगर जो देशद्रोही हो उसे पूजा नहीं जाता ” । द ग्लोबल स्कूल की प्राचार्य सुचित्रा शर्मा ने आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें प्रमुखता से संदेशे आते हैं नाटक की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की । इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति पर अनेक नृत्य एवं कविताएं प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में ग्लोबल इंस्टिट्यूट की संस्कृतिक विभाग से समर्धी, राहुल त्यागी, सभी विभागों के कोऑर्डिनेटर एवं अध्यक्षों एवं मीडिया प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।