जगत फॉर्म-अमृत पुरम व्यापार मण्डल द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
जगत फॉर्म-अमृत पुरम व्यापार मण्डल, गामा 1,ग्रेटर नोएडा के जी एम मॉल में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण तथा देश भक्ति गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा राष्ट्रीयगान के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस अवसर पर देश के अमर शहीदों के बलिदान को याद किया गया साथ ही “भारत माता की जय” के नारों का उदघोष हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बिजेंद्र सिंह आर्य,महाप्रबंधक, आर्य दीप पब्लिक स्कूल, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, राज सिंह प्रधान, ए के शर्मा पूर्व लेबर कमिश्नर,चाचा हिंदुस्तानी, मनोज गर्ग, हरेंद्र भाटी, गुरचरण सिंह, राजू बैसला, संजीव अग्रवाल, श्रीमती राकेश बैसोया, टी पी सिंह राष्ट्रीय हाकी अंपायर,सतीश भाटी, सरदार ओंकार सिंह, राहुल नंबरदार,रईसुदीन कैंची आदि लोग उपस्थित रहे।