एस्टर पब्लिक स्कूल में हर्षौल्लास एवं धूम धाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के सुरम्य परिसर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षौल्लास एवं धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा जी द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के समूह गायन से हुआ। तदुपरांत विद्यालय बैंड की धुन पर एन. सी . सी. कैडेट्स द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। कार्यक्रम की इस अप्रतिम बेला में छात्र / छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय भक्ति से ओत प्रोत विविध गीत एवं नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राष्ट्र प्रेम से संबंधित गीत एवं नृत्य की श्रृंखला से उपस्थित छात्र समूह राष्ट्रीय भक्ति से सराबोर हो उठा। 1857 के क्रांतिवीरों को समर्पित नुक्कड़ नाटक ने क्रांतिवीरों के अदम्य साहस एवं त्याग को जीवंत कर दिया l इस अवसर पर छात्रों को उद्बोधित करते हुए प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा जी ने कहा प्रत्येक छात्र का दायित्व है कि वह राष्ट्र प्रथम को अपना ध्येय मानकर सेवा समर्पण के द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन करें , तभी राष्ट्र की सर्वोच्च उन्नति हो सकती है, साथ ही साथ उन्होंने छात्रों को अपने नागरिक दायित्व के निर्वाहन हेतु अभिप्रेरित किया, लोगों में देश प्रेम के जज्बे को जागृत करने हेतु विद्यालय एन.सी.सी.कैडेट द्वारा उप प्राचार्य श्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् की मधुर प्रस्तुति से हुआ l