आवासीय कॉलोनी के समस्या से रूबरू हुए सीईओ यमुना प्राधिकरण डॉ. अरुणवीर सिंह, कहा समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र के 22 डी आवासीय कॉलोनी में मूलभूत समस्या उपलब्ध न होने पर आए दिन आवंटियों की तरफ से शिकायत की जा रही थी। सेक्टर 22 डी की आवासीय कॉलोनी की समस्याओं से रूबरू होने के लिए प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह बुधवार को संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पहुंचे। एक-एक आवंटियों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने इस दौरान आवंटियों को आश्वासन दिया कि सेक्टर 22 डी की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता शामिल है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीईओ ने सप्ताह में एक बार आवासीय कॉलोनी का दौरा करने का आश्वासन दिया। सीईओ के आश्वासन से आवंटियों ने उनका आभार जताया। सेक्टर 22 डी में पहुंचने पर सीईओ ने सबसे पहले बिजली की समस्या पर आवंटियों के साथ बातचीत की। आवंटियों द्वारा बताया गया कि इस सेक्टर में बिजली की विकट समस्या है तथा यूपीपीटीसीएल द्वारा बिजली जाने पर फाल्ट को जल्दी रिस्टोर नहीं किया जाता है। कई बार घंटों
घंटों तक बिजली नहीं आती है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा वहां मौजूद यूपीपीटीएल के ओएसडी से इस समस्या के बारे में पूछा तो इनके द्वारा अवगत कराया कि पूर्व में तीन वर्ष पहले मंडी श्यामनगर से विछाए गए अंडरग्राउंड एलटी केबल लाइन जगह जगह से डैमेज है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की सलारपुर से सेक्टर 22 डी तक सात किलोमीटर की एक नई लाइन बिछायी
जाएगी तथा नवंबर तक यह कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए। सोसाइटी में पानी की समस्या के संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि जो आवंटी वहां रह रहे है उनका पानी का पाइपों को बदलकर प्लास्टिक के इंच दया के नए पाइप प्राधिकरण द्वारा लगाए जाएं। निवासियों द्वारा परिवहन की समस्या के संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा वहां मौजूद यूपी रोडवेज़ के एआरएम अनिल कुमार शर्मा को निर्देशित किया कि प्राधिकरण यूपी रोडवेज़ के साथ अनुबंध को अगले एक वर्ष तक के लिए बढ़ा रहा हैं जिससे बसों के परिचालन में होने वाली हानि की प्रतिपूर्ति प्राधिकरण द्वारा की जाएगी। साईट पर ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्राधिकरण का सहमति पत्र एआरएम को हस्तगत किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ओएसडी राजेश कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण द्वारा हर सप्ताह इस सोसाइटी में फ्लैट्स के पजेशन का कैम्प लगाया जाए तथा इस कैम्प में प्राधिकरण के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। फ्लैट्स में संपूर्ण आवश्यक कार्य करवाकर ही आवंटियों को कब्ज़ा देने के निर्देश भी दिए गए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निवासयों से कहा गया कि अब प्रत्येक माह में हमारे द्वारा सोसाइटी का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। सेक्टर 22 डी सोसाइटी के निवासियों की तरफ़से त्रिपाठी, श्री किशोर आदि द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।
दौरे के दौरान सीईओ के साथ प्राधिकरण से शैलेंद्र भाटिया ओएसडी, राजेश कुमार सिंह ओएसडी, शैलेंद्र कुमार सिंह, ओएसडी, एके सिंह महा प्रबंधक परियोजना, राजेंद्र भाटी उप महा प्रबंधक परियोजना, पीपी सिंह डीजीएम, नंदकिशोर सुन्दरियाल स्टाफऑफिसर, राजबीर सिंह वरिष्ठ प्रबंधक, मनोज धारिवाल वरिष्ठ प्रबंधक, सुभाष चंद्रा वरिष्ठ प्रबंधक, विकास कुमार वरिष्ठ प्रबंधक आदि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।