महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर जहाँगीरपुर में हेड बॉय तथा हेड गर्ल के चुनाव परिणाम घोषित
जहांगीरपुर- महाराजा अग्रसेन सरस्वती इण्टर कालिज जहाँगीरपुर में हेड बॉय तथा हेड गर्ल के लिए चुनाव का आयोजन किया गया था जिसका परिणाम आज घोषित किया गया। कक्षा 10 के छात्र वंश चौहान को हेड बॉय तथा साक्षी चौधरी को हेड गर्ल के रूप में चुना गया । विद्यालय में छात्रों के कुल 890 वोट पड़े जिसमे वंश चौहान को 613 वोट मिले तथा साक्षी चौधरी को 588 वोट मिले। विद्यालय के डायरेक्टर पवन छौंकर प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा ने सम्मानित चिन्ह देकर सम्मानित किया । यह चुनाव कार्यक्रम विद्यालय के अध्यापक बॉबी शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुआ तथा सुशील प्रियंका शिवकुमार राज पुष्पा शिवानी प्रभा हेमा जे पी राजेन्द्र दीपिका रिया रावत नेहा बिनि व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।