जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन, आज़ाद रोलर स्पोर्ट्स अकादमी बना ओवरऑल विजेता
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में गौतम बुद्ध नगर जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ इसका आयोजन जिले की ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया। ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया की इस चैंपियनशिप में जिले के अलग अलग जगह स्केटिंग क्लब और स्कूल से 659 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था |
92 खिलाड़ी मेडल जीतने में कामयाब रहे |
इस चैंपियनशिप में ओवर आल विजेता
- आज़ाद रोलर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडियों ने 84 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही
- वही लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के खिलाडियों ने 62 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा
- टाइफून स्पोर्ट्स अकादमी 42 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही
इस जिला चैंपियनशिप में अंडर 6 से लेकर 16 साल ऊपर की वर्ग बालक व् बालिका में क्वाड स्केट और इनलाइन स्केट की केटेगरी में पहला, दूसरा, और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले 92 खिलाडियों का चयन 24 और 25 अगस्त को ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में किया गया है
चयनित सभी खिलाडी राज्य चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे
मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधायक श्री तेजपाल नगर ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी अतिथि के रूप में क्रीड़ा स्पोर्ट्स फाउंडेशन की संस्थापक श्वेता आहूजा और भारत स्पोर्ट्स मामाजमेंट ग्रुप के संस्थापक श्री राजन वर्मा ने खिलाडियों को मैडल पहना कर उनका हौसला बढ़ाया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी