सपा ने नोएडा एक्सटेंशन में चलाया सदस्यता भर्ती अभियान
ग्रेटर नोएडा:- मंगलवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मोहित नागर के नेतृत्व में नोएडा एक्सटेंशन में कैंप लगाकर लोगों को सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान सैकड़ो शहरवासियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि आज दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही हैं।
बढ़ती महंगाई से आम आदमी त्रस्त है। छात्र और नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहे है, भाजपा शासनकाल में एक भी भर्ती ऐसी नहीं हुई है जिसमें पेपर लीक न हुआ हो। भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार छात्र और युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है, लोग उत्साहित होकर पार्टी कि सदस्यता ले रहे है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार का जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है,
नोएडा-ग्रेटर नोएडा शहर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ, फलैट बायर्स द्वारा पूरा पैसा जमा करने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो पर रही है तथा उन्हें पजैशन नहीं मिल पा रही है, वहीं किसानो को भी अपना हक नहीं मिल रहा है। सरकार जनता की समस्याओं निस्तारण करने के बजाय उसका शोषण करने पर लगी हुई है। इस मौके पर मुख्य रुप सेकार्यक्रम प्रभारी इसरार सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर, जिला महा सचिव सुधीर तोमर, युवजन सभा जिलाध्यक्ष दीपक नागर, मुलयाम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष कुंवर नादिर अली, छात्रसभा जिलाध्यक्ष मोहित नागर, रविंद्र यादव, अवनीश भाटी, अक्षय चौधरी, हैप्पी पंडित, अनिल प्रजापति, प्रशांत भाटी, विपिन सेन अमन नागर, बबली नागर, जितेंद्र अग्रवाल, संदीप प्रजापति, कपिल यादव, संदीप यादव, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।