उत्तर प्रदेश शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने हेतु डीएम मनीष कुमार वर्मा गंभीर

*डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों से जुड़े विभागों की प्रगति रिपोर्ट की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई संपन्न*

*डीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना तैयार करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*

*जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत के अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश*

*डीएम ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह व हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर की अधिकारियों को दिये निर्देश*

*काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह व हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनसहभागिता करायें दर्ज*

*हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं स्वतंत्रता दिवस हेतु अधिकारीगण सभी तैयारियां समय रहते करें पूर्णः डीएम*

*गौतमबुद्धनगर 09 अगस्त, 2024*

उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के उद्देश्य आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता प्राप्त विकास कार्यक्रमों से जुडे़ विभागों की प्रगति रिपोर्ट की मैराथन समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी को अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया गया। डीएम ने अतिरिक्त ऊर्जा, उद्यान, ऊर्जा, कृषि, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायती राज, पर्यटन, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, युवा कल्याण, लोक निर्माण, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता, श्रम सेवायोजन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, सहकारिता, सिंचाई एवं जल संसाधन तथा लोक शिकायत विभाग की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप अपने कार्य योजना तैयार करते हुए प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपनी-अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जन सामान्य के लिए जो विकास कार्यक्रम एवं जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका शत् प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में शासन के द्वारा आपके विभागों के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उसके अनुरूप अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समय-समय पर कराए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग निरंतर स्तर पर करते रहें ताकि कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ संपन्न कराया जा सके एवं शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।

जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी विभाग अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की सभी के द्वारा अपने-अपने विभागों में चल रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं को लेकर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाए और यदि कोई भी परेशानी होती है तो बैठक का इंतजार ना किया जाए, मुझसे समय लेकर मिलकर समस्या का निस्तारण कराएं ताकि शासन के विकास कार्यक्रमों में किसी भी तरह की शिथिलिता या देरी न हो एवं सभी विभागाध्यक्ष प्रतिदिन अपने अपने कार्यालय में आईजीआरएस पोर्टल की मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सांसद निधि, विधायक निधि एवं 50 लाख से अधिक लागत की अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने सभी निर्माण कार्य योजना तैयार करते हुए निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं यदि किसी भी कार्रवाई संस्था के द्वारा परियोजना के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बरती जाती है तो संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा भी प्रत्येक परियोजनाओं के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जा रहे हैं और यदि किसी भी निर्माण कार्य में कोई खामी नजर आती है तो तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जाए ताकि जनपद में संचालित सभी परियोजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जा सके।

विकास कार्यक्रमों की समीक्षा से पूर्व जिलाधिकारी ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह को लेकर जनपद में जो भी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, उसमें सभी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है एवं सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों में होने वाले पत्राचार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह को लेकर शासन द्वारा जो लोगो जारी किया गया है उसको अवश्य लगायें। उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 13 से 15 अगस्त तक संचालित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करें, ताकि जनपद में उत्सव का माहौल बन सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके द्वारा भी प्रत्येक गांव में तिरंगा यात्रा निकलवाई जाए। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी के द्वारा अपने लक्ष्य के अनुरूप झंडो की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक जनसहभागिता दर्ज कराई जाए। उन्होंने प्राधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जनपद में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान भी संचालित किया जाए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय, प्राधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी देखे:-

यमुना प्राधिकरण : आवासीय सेक्टरों में खुलेंगे स्कूल, अस्पताल व बरात घर 
गलगोटिया कॉलेज में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू
ग्रेनो वेस्ट के सबसे व्यस्त चौराहे को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने की पहल
बाढ़ से नष्ट फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिला भारतीय किसान यूनियन अंबावता का प्रति...
इनस्टालेशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन
सपाइयों ने मनाई महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती
यमुना एक्सप्रेस वे गंभीर सड़क हादसा तीन की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती
तालिबान के समर्थकों को आनी चाहिए शर्म, वहां महिलाओं और बच्चों का हो रहा कत्लेआम - सीएम योगी
प्राधिकरण अस्थायी ओ.सी. न दें, पार्ट ओ.सी. में पूरा विवरण दें – रेरा
किस तिथि, दिन एवं महूर्त में कैसे मनाये जन्माष्टमी का महापर्व, बता रहे हैं अशोकानन्द जी महाराज अंतर्...
UPDATE : नगर पंचायत बिलासपुर गौतमबुद्धनगर निकाय चुनाव मतगणना
जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में गायन व नृत्य प्रतियोगिता 'अलंकार' का आयोजन
खतरे की घंटी : पराली के धुएं ने बिगाड़ दी दिल्ली-एनसीआर की हवा, आज और गिरेगा स्तर
यूपी: प्रदेश में अब तक 7 करोड़ 69 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण, सक्रिय मामले 300 से भी कम
नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चल रहे विकास कार्यों का ...
वाराणसी में आज ‘मोदी-मोदी’: पूर्वांचल को मिलेगी कई परियोजनाओं की सौगात