डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल नोएडा को प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
जिलाधिकारी ने इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल नोएडा के इस प्रयास की, की सराहना
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जिला पर्यावरण समिति की विगत बैठक में निर्देश जारी किए गए थे कि जनपद में पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु प्लास्टिक के प्रयोग को रोका जाए।
इसी कड़ी में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल सेक्टर 93बी नोएडा के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल परिसर में कम से कम प्लास्टिक का प्रयोग किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल सेक्टर 93बी नोएडा की प्रधानाचार्य एवं स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अन्य स्कूल संचालकों से भी अपील की है कि वह भी अपने-अपने स्कूलों में पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने हेतु स्कूलों में कम से कम प्लास्टिक का प्रयोग करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह एवं प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।