धोखाधड़ी कर करोड़ों की जमीन बेचने के मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार
नोएडा । थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव मे रहने वाले किसान की करोड़ों रूपए कीमत की जमीन फर्जीवाड़ा कर बेचने के मामले में थाना फेज-तीन पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। इससे पूर्व पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव बझेड़ा के रोहित वर्मा के रूप में हुई है।
आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से जमीन के दस्तावेज तैयार कराए और जमीन के बैनामे करा दिए। पुलिस इस माले में फुरकान, अमित, राजेश और राजू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पांचवे आरोपी का नाम किसान की एफआईआर में शामिल नहीं थी। पुलिस ने जांच के दौरान नाम प्रकाश में आने पर इन्हें आरोपी बनाया।
बता दें कि गांव गढ़ी चौखंडी के प्रमोद यादव और विनोद यादव ने फरवरी में एफआईआर दर्ज कराई थी। गांव गढ़ी चौखंडी में उनकी करीब 50 से 60 करोड़ रुपये की जमीन फर्जी दस्तावेज तैयार करके 17 बार में बेच दी। पीड़ितों की शिकायत पर 21 फरवरी 2024 में महेश कुमार, जोगेंद्र कुमार, विशाल चौहान, विकास चौहान, निखिल चौहान, सुरेंद्र कुमार, गीता देवी, श्याम सलोने, युद्धवीर सिंह, रविंद्र कुमार, प्रवीण यादव, अशोक यादव, मनीराम, राजेश कुंदन और राजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप लगाया था कि आरोपियों ने सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र के तहत उनकी 6525 वर्ग मीटर भूमि को हड़पने के लिए उनके स्थान पर फर्जी लोगों को खड़ा करके फर्जी दस्तावेज बनाकर भूमि अपने नाम करवा ली।