डा. सौरभ श्रीवास्तव को मिला जिम्स निदेशक का अतिरिक्त प्रभार
ग्रेटर नोएडाः राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मुख्य चिकित्सा अध्यक्ष डा. श्रीवास्तव सौरभ को शासन ने निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है। डा. सौरभ श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव संस्थान में जनरल मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं। वर्ष 2017 से संस्थान में कार्यरत हैं। पूर्व निदेशक ब्रिगेडियर डा. राकेश गुप्ता को सेवा विस्तार नहीं मिला है। उनका कार्यकाल 20 जुलाई को समाप्त हो गया था। शासन से आदेश जारी नहीं होने के कारण वह जिम्मेदारी निभा रहे थे। ब्रिगेडियर डा. राकेश गुप्ता को पिछले वर्ष शासन ने एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया था। वर्ष 2018 में उन्होंने निदेशक की जिम्मेदारी संभाली थी। उनके कार्यकाल में जिम्स ने कई उपलब्धियां हासिल की। प्रदेश का पहला सरकारी मेडिकल इन्क्यूबेशन सेंटर भी इनके कार्यालय के दौरान स्थापित हुआ था। एनएबीएच व एनएबीएल मान्यता मिली, प्रदेश का एकमात्र सरकारी मेडिकल कालेज जहां ईसीएचस की सुविधा शुरू हुई, नर्सिंग कालेज, एमआरयू, वीआरडीएल, स्टेट टीबी लैब, ईको प्लेटफार्म आदि। उनके प्रयास से ही 13 विशेष कोर्स के लिए 59 पीजी सीट पर पढ़ाई शुरू हुई। स्ववित्तपोषित के तहत संस्थान 3.5 लाख से 35 करोड़ प्रतिवर्ष आमदनी तक पहुंचा।