GIMS अस्पताल में स्तनपान सप्ताह का समापन
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में एक सप्ताह से चल रहे स्तनपान सप्ताह का आज आखिरी दिन समापन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 सुषमा नांगिया, डायरेक्टर प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष निओनेटोलॉजी विभाग, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि डा0 के0 एन0 अग्रवाल, पूर्व निदेशक, एस0जी0पी0जी0आई0, डा0 रूचिरा गुप्ता, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, सी0आई0ए0पी0, डा0 शिवालिका अग्रवाल, स्तनपान सलाहकार, संस्थान निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव एवं बाल रोग विभागाध्यक्ष डा0 अनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डा0 सुषमा नांगिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवजात शिशु के लिए मॉ का दूध अमृत के समान गुणकारी होता है जो उसको पोषण देने के साथ ही कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है।
विशिष्ट अतिथि डा के0 एन0 अग्रवाल ने बताया कि मॉ का दूध बच्चे के बौद्धिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कई लोगों में भ्रॉतियां है जो मॉ का दूध जन्म के साथ नहीं पिलाते जो कि गलत है। संस्थान निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता ने सभी गर्भवती महिलाओं से अपने शिशुओं को जन्म के साथ ही दूध पिलाये जाने का आग्रह किया। बाल रोग विभागाध्यक्ष डा0 अनीता कुमारी ने 2030 के सतत विकासात्मक लक्ष्य को प्राप्त किये जाने के दृष्टिगत स्तनपान की आवश्यकता साथ ही उन्होंने कम से कम 6 माह तक शिशु को स्तनपान कराये जाने पर जोर दिया। डा0 मीतू सिंह ने स्तनपान के खराब प्रतिशत पर चिंता जताते हुए स्तनपान का प्रतिशत बढाये जाने की आवश्यकता जतायी।
डा0 संजू यादव ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान में एक सप्ताह तक चले कार्यक्रम में डा0 शिविका अग्रवाल ने अतिथि व्याख्यान दिया एवं बाल रोग विभाग द्वारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सहयोग से स्तनपान को बढावा देने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस दौरान बाल रोग विभाग की डा0 रूचिका भटटाचार्य, डा0 सुजया मुखोपाध्याय, डा0 राजीव कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य डा0 नीतू भदौरिया, डा0 सारिका सक्सैना, प्रियंका व नेहा आदि उपस्थित रहीं।