मास्टर प्लान 2041 से यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों का शुरू होगा विकास
ग्रेटर नोएडाः यमुना प्राधिकरण मास्टर प्लान 2041 में जमीन क्रय की शुरुआत करने जा रहा है। तीन सेक्टरों में यह जमीन ली जाएगी। इसमें एक सेक्टर आवासीय व दो उद्योग श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। किसानों से सहमति के आधार पर सीधे जमीन क्रय की जाएगी। इस जमीन पर जल्द भूखंड योजना निकालने के लिए सौ-सौ एकड़ के चंक बनाकर जमीन क्रय की जाएगी। जमीन पर अतिक्रमण की आशंका को देखते हुए तार फेंसिंग कराई जाएगी।
यमुना प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक आवासीय व औद्योगिक सेक्टर नियोजित किए हैं। प्राधिकरण ने इसमें तीन सेक्टरों को चयन किया है, जिसमें ग्रामीण आबादी नहीं है। इसलिए जमीन क्रय करने में अधिक अड़चन नहीं है। इसके मद्देनजर प्राधिकरण ने किसानों से सहमति लेकर जमीन क्रय करने का फैसला किया है। यीडा सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि सेक्टर पांच, सेक्टर आठ व सेक्टर आठ डी में जमीन क्रय की जाएगी। सेक्टर पांच आवासीय श्रेणी के लिए आरक्षित है। जमीन क्रय होने से प्राधिकरण को आवासीय मांग को पूरा करना संभव होगा। सेक्टर आठ मल्टीपरपज यूज के लिए व सेक्टर आठ डी उद्योग के लिए आरक्षित है। सेक्टर पांच का क्षेत्रफल 824, सेक्टर आठ का 745 व सेक्टर आठ डी का 346.7 एकड़ है।