13 से 15 अगस्त के बीच मनाया जाएगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडाः काकोरी ट्रेन एक्शन की नौ अगस्त को 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जाएगा। तैयारियों को लेकर सीडीओ जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। सीडीओ ने बताया कि 100 साइकिल सवार स्वयंसेवकों, विद्यार्थी द्वारा शहीदी स्मृति यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
सभी वालंटियर्स तिरंगा के रंगों की शर्ट में रहेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वजन का सम्मान एंव शहीद स्मारकों से जुड़ी हुई घटनाओं पर आधारित नाटकों की प्रस्तुतियां, नाट्य महोत्सव, स्कूल कालेज में पेंटिंग प्रतियोगिता, शहीद स्मृति वाटिका तैयार करना, राष्ट्रीय भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक नागरिक अपने आवास, स्कूल तथा सरकारी कार्यालय, औद्योगिक संस्थानों आदि में झंडा अवश्य लगायें। 13 से 15 अगस्त तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झंडों को बाद में आदर भाव संग उतारकर सुरक्षित रखा जाएगा।