साथी हाथ बढ़ाना हेल्पिंग ग्रुप ने कुष्ठ परिवार की ओर बढ़ाया मदद का हाथ
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना हेल्पिंग ग्रुप के सदस्यों ने कुष्ठ आश्रम मे जरूरतमंद परिवार को बांटी नई बेडशीट्स(चादरे)और फल
ग्रुप की सदस्य अनीता प्रजापति और गौरव गुप्ता ने बताया कि उनका ग्रुप हर बार किसी का किसी नई जगह जा कर लोगो की मदद करने की कोशिश करता है । इस बार हमने नोएडा के पास बने कुष्ठ आश्रम को चुना ,जिसमें लगभग 45 परिवार रहते है ।
अंकित शंखधर और प्रत्युष कुमार ने बताया की कुष्ठ रोगियों के ये परिवार एक ही जगह अलग अलग कमरो में रहते है । रणजीत सिंह और गौरव मित्तल ने कहा कि समाज में सभी तरह के लोगो रहते है । हर किसी को समान समझना चाहिए । हमारे ग्रुप के सदस्यों ने कुष्ठ आश्रम के लोगो से बातचीत की और उनके साथ समय बिताया। वहां बने मंदिर में उन्हें चादर और फल वितरित किया।
इस नेक कार्य में , सुरेंद्र सिंह, प्रत्युष कुमार, अंकित शंखधर, बाल कृष्ण गोयल, रंजीत सिंह , गौरव मित्तल, अनीता प्रजापति, सरोज शर्मा, गौरव गुप्ता सदस्यों का सहयोग रहा ।