भयवाह हादसा : ट्रेन की चपेट में आकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
ग्रेटर नोएडा : आज देर शाम दादरी रेलवे फाटक पर दो महिलाएं ट्रेन की चपेट में आकर मौत के मुंह में समां गयी. मिली जानकारी के मुताबिक हादसा तब हुआ जब दोनों महिलाएं
दोनों महिलाएं ड्यूटी करके घर लौट रहीं थी . कंपनी से ड्यटी समाप्त कर घर लौट रही थी . दादरी फाटक पार करते समय दोनों ट्रेन की चपेट में आ गयी . मृतिकाओं की पहचान विमला व रूपमती निवासी मोहल्ला गौतमपुरी के रूप में हुई है .
बताया जा रहा है जब दोनों लाइन पार कर रही थी तभी माल गाडी आ गयी दोनों घबराकर दूसरी लाईन तरफ हटी तो जिसपर एक्सप्रेस आ गयी .आल गाडी और एक्सप्रेस के बीच फँस गयी . घबराहट के मारे एक महिला का सर माल गाड़ी से जा टकरा गया . दूसरी महिला ने जैसे ही उसे बचाने का प्रयास किया वो एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आ गई . दोनों मी मौके पर hi मौत हो गयी . सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचे और उनके शव को घर ले गए . परीजनो ने कानूनी कार्यवाही से मन कर दिया .