समसारा विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय रोल बॉल स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
समसारा विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय रोल बॉल स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई मिस प्रेरणा सिंह जो कि इस समय ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में अतिरिक्त सीईओ (ACEO) के पद पर कार्यरत है l इस आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में मेजर जनरल बी डी वाधवा जी शामिल हुए , जो ग्रेटर नोएडा स्थित IILM विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर है और मेरठ पब्लिक स्कूल गवर्निंग काउंसिल के सम्माननीय सदस्य हैं l
इस आयोजन के सम्माननीय अतिथि रहे President Rollar Skating Sports Association के श्री दैवेन्द्र नागर जी और President Roll Ball Sports Association के श्री मोहित दलगीर जी l इस प्रतियोगिता का आगाज मुख्य अतिथि मिस प्रेरणा सिंह जी, विशेष अतिथि मेजर जनरल बी डी बाधवा जी , सम्माननीय अतिथि श्री मोहित दलगीर जी , श्री दैवेन्द्र नागर जी और समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टन प्रवीन राय जी ने गुब्बारे उड़ाकर किया | इस प्रतियोगिता में नोएडा, ग्रेटर नोएडा के लगभग 14 विद्यालयों ने भाग लिया l यह प्रतियोगिता भिन्न वर्गों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गईl