सेक्टर की समस्या को लेकर आरडब्लूए अल्फा- 1 की हुई बैठक
ग्रेटर नोएडा: अल्फा वन सामुदायिक केंद्र में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक कार्यकारिणी के सदस्य व पधाधिकारियो के साथ सुशील नागर , संरक्षक जितेंद्र भाटी संरक्षक कृषपाल
भाटी , संरक्षक की अध्यक्षता में बैठक की गई । बैठक का संचालन संस्था के अध्यक्ष शेर सिंह भाटी ने किया और सेक्टर की समस्याओं पर गहनता से विचार किया गया।
संस्था के महासचिव संजय नागर ने बताया की अल्फा वन सेक्टर इस शहर का सबसे पहला सेक्टर है । यहां पर आए दिन सीवर की समस्या बनी रहती हैं । बहुत बड़ी समस्या है नालियों की जिसमे की नालियों के ढक्कन नहीं है । नालियां जर्जर हो गई जिसकी वजह से मच्छर पैदा हो गए हैं ।
सामुदायिक भवन पर दोबारा पीएसी का कब्जा हो गया है और सेक्टर मैं गार्बेज पर सरचार्ज लगाने पर आर डबलू ए इसका विरोध करती हैं। गार्बेज प्रॉपर घरों से उठता भी नहीं है ।
इस मौके पर संरक्षक सुशील नागर, जितेंद्र भाटी , कृष्ण पाल भाटी , शेर सिंह भाटी, अध्यक्ष संजय नगर महासचिव , राजेंद्र नगर संयुक्त महासचिव, कोषाध्यक्ष गिरीश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह भाटी, उपाध्यक्ष गजेंद्र दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीपाल भाटी, पी.डी निगम, ज्योतिष सिंह, सचिव मौजूद रहे।