कासना में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कासना में सामुदायिक चिकित्सा विभाग, सरकारी चिकित्सा संस्थान (जीआईएमएस), ग्रेटर नोएडा द्वारा 5 अगस्त 2024 को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामान्य ओपीडी, मातृ एवम् बाल स्वास्थ्य (एमसीएच) ओपीडी, गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग, नेत्र ओपीडी और पूर्व-मधुमेह और मधुमेह रक्त जाँचे शामिल थे।
लगभग 100 रोगियों ने शिविर में भाग लिया, जिनमें से पांच नए मधुमेह के मामले और 13 उच्च रक्तचाप के मामले पता चले। इन रोगियों की अग्रिम जाँच के लिए रक्त के नमूने एकत्रित किए गए। शिविर की देखरेख डॉ. अनिरुद्ध सक्सेना और डॉ. श्रुति सिंह, सामुदायिक चिकित्सा की सहायक प्रोफेसर, रेसिडेंट डाक्टर डॉ. लारिब और डॉ. मंदीप, ऑप्टोमेट्रिस्ट श्री बालाप्रसाद गुप्ता और स्टाफ नर्स श्रीमती मनीषा ने की।
स्वास्थ्य शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। सामुदायिक चिकित्सा विभाग, जीआईएमएस, ग्रेटर नोएडा स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की पहल करने के लिए प्रतिबद्ध है।