वायरल होने के लिए नॉलेज पार्क थाना परिसर के सामने दो युवकों ने रील बनाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रील बनाने की शौकीन युवा कानून के भी परवाह नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नॉलेज पार्क थाना परिसर से निकलते समय दो युवक रील बनाते दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गिरफ्त में आए अमन शर्मा और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थाना नॉलेज पार्क पर अमन शर्मा किसी काम से कार से आया था। जिसके द्वारा थाना नॉलेज पार्क के मेन गेट से कार को ले जाते हुए रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अमन शर्मा और साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपरोक्त गाड़ी को पुलिस कब्जे में लिया गया है।
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के में स्थित नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर बीच सड़क पर तेज रफ्तार से खतरनाक स्टंट करते हुए एक युवक दिखा, यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.पुलिस युवक की तलाश कर रही है ।