अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने का आरोप में तीन गिरफ्तार
नोएडा । थाना सेक्टर 63 पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है।
थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बताया कि संदीप पुत्र जय नारायण निवासी बहरामपुर को थाना पुलिस ने बीती रात को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को गांजा की पुड़िया बेचने के धंधे में काफी दिनों से संलिप्त है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना पुलिस ने राहुल पुत्र वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी हिंडन नदी के पास से हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से 108 पव्वै अवैध शराब बरामद हुई है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना पुलिस ने महावीर पुत्र रामायण को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 108 पव्वै हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी ग्राम बहलोलपुर के अंडर पास के पास से हुई है।