यमुना विकास प्राधिकरण ने आवासीय स्कीम की तिथि बढ़ाई, अब 23 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
ग्रेटर नोएडा। यमुना विकास प्राधिकरण में अपने आवासीय स्कीम मे आवेदन करने वाले लोगों की सहूलियत को देखते हुए की प्लॉट स्कीम में आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। आज आवेदन की अंतिम तिथि इसे बढ़ाकर 23 अगस्त तक कर दिया गया है। इसके साथ ही 20 सितंबर को होने वाले लकी ड्रा के लिए भी तारीख बढ़ाकर 10 अक्तूबर कर दी गई है। योजना के तहत अब तक एक लाख फॉर्म बिक चुके हैं।
दरअसल, पांच जुलाई को यीडा के आवासीय सेक्टर 16, 18, 20 और 22डी में सात अलग अलग श्रेणियों में 361 भूखंडों पर योजना शुरू की थी। इसके तहत पांच अगस्त तक पंजीकरण किए जाने थे। योजना में एक महीने में करीब एक लाख फॉर्म बिक चुके हैं। इनमें से ज्यादातर आवेदक पंजीकरण के दौरान जमा होने वाली 10 प्रतिशत राशि भी जमा कर चुके हैं। हर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत राशि के अलग मापदंड तय किए गए हैं। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि आवेदकों की मांग पर आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। अब 10 अक्तूबर को ड्रा निकाला जाएगा।