हाइटेक सिटी के परिषदीय स्कूलों से मुंह मोड़ रहे हैं छात्र
नोएडा । उत्तर प्रदेश के हाइटेक सिटी गौतम बुद्ध नगर के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की रुचि कम होती जा रही है। पिछले 6 सालों में लगातार छात्रों की संख्या कम हुई है। जबकि जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। 2021 में परिषदीय स्कूल में 1,07261 छात्र पंजीकृत थे, और अब 2024 में यह आंकड़ा घटकर 76 हजार तक पहुंच गया। स्कूलों में 30 हजार से ज्यादा छात्रों की संख्या कम हुई है। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में छात्रों की संख्या ज्यादा कम हुई है । कई स्कूल हैं, जहां 25 से 30 छात्र पंजीकृत हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि स्कूल चलो अभियान के जरिए परिषदीय स्कूलों में 11 हजार के करीब छात्रों की संख्या बढ़ी है।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में 511 परिषदीय स्कूल हैं। इसमें से बिसरख ब्लॉक में 140, जेवर में 115, दादरी में 138 और दनकौर में 138 स्कूल हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को निशुल्क मिड डे मिल, किताबें और ड्रेस के लिए पैसे अकाउंट में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा भी कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। इसके बावजूद स्कूलों में लगातार छात्रों की संख्या कम हो रही है। 2018 में इन स्कूलाें में 95634 पंजीकृत थे। उसके बाद 2022 तक स्कूलों में हर वर्ष छात्रों की संख्या बढ़ती गई। कोविड की वजह से 2021 और 2022 में परिषदीय स्कूलों में सबसे ज्यादा छात्र पंजीकृत हुए थे। शिक्षकों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान बहुत से परिजनों ने अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया था। लेकिन अब उन्होंने दोबारा से निजी स्कूलोें का रुख कर लिया है।