हरिद्वार से दौड़ कर 240 किमी की दूरी 13 घंटे पूरी कर, किया जलाभिषेक
हरिद्वार से ग्रेनो डाक कांवड़ में गंगा जल लेकर 240 किमी की दूरी तय कर 13 घंटे में प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। भक्तों ने मंदिर पहुंच कर विधि विधान के साथ शिव लिंग पर गंगाजल चढ़ा कर पूजा अर्चान की और साकीपुर गांव वासियों लिए भोले बाबा से सुख शांति कामना की। ग्रामीण वासियों ने इन सभी शिव भक्तों का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया।
डांक कांवड के मुख्य संचालक सुनिल प्रधान ने बताया कि हरिद्वार से 240 किमी दौड कर टीम ने मात्र 13 घंटे में प्राचीन शिव मंदिर में भगवान को शिव का जलाभिषेक किया हैं। उन्होंने बताया कि डांक कांवड़ के लाने के लिए टीम ने करीब दो महीने से प्रतिदिन दौड कर प्रैक्टिस की हैं। इसमें दर्जनों शिव भक्त हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर प्राचीन मंदिर के लिए रवाना हुए। 240 किमी की दूरी को भक्तों ने केवल 13 घंटे में पूरा किया। जयकारों के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक कर यात्रा को विराम दिया। इस दौरान अमित, भूरा, सोबी, हरवीर, कुनाल, नरेन्द्र, राजीव, अमित एडवोकेट, प्रदीप पंडित, नवीन भाटी आदि लोग मौजूद रहे।