जूडो -कराटे में कपिल नागर ने भूटान व मलेशिया में झटके मेडल, ग्रेनो में जोरदार स्वागत
ग्रेटर नोएडा : बीते 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक भूटान में आयोजित जूडो कराटे अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2017 -18 आयोजित की गयी थी। जिसमें कपिल नागर (18 वर्ष) वजन 75 किलो में कांस्य पदक मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दूसरी अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक मलेशिया में आयोजित हुई जिसमें रजत पदक प्राप्त किया।
दनकौर के ढाक गाँव के रहने वाले कपिल नागर ऑक्सफोर्ड स्कूल सिरसा के छात्र हैं। उनके कोच संदीप सिंह तोमर है। आज कपिल नागर का ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। कपिल पिता सुरेंद्र नागर ने कहा उन्हें अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व है। स्वागत करने वालों में क्षेत्र के सभी युवा, क्षेत्रवासी ओमप्रकाश कसाना, अजय पाल आर्य, पवन खटाना , अमित कसाना , हरेंद्र भाटी, राकेश भाटी , सुनील प्रधान, नरेंद्र नागर, अजय पाल शर्मा , मनोज मावी, रजनीकांत अग्रवाल, बुद्धन भाटी, महाराज सिंह, संदीप तोमर, धनेश नागर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।