प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में तीन लोगों को मिली कठोर सजा
ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र में वर्ष 2014 में हुई एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या के मामले में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके एक व्यक्ति सहित तीन लोगों को जनपद गौतम बुद्ध नगर के न्यायालय ने आजीवन कारावास और एक लाख रुपए की जुर्माने की सजा सुनाई है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता रोहतास शर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 में थाना सूरजपुर क्षेत्र के कुलेसरा पुस्ता के पास मुकेश शर्मा नामक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मनोज शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा, कृष्ण शर्मा पुत्र परमानंद शर्मा, तुलसी शर्मा पुत्र किशन शर्मा को आरोपी बनाया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की गई, तथा आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में विवेचना अधिकारी तथा गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी पाया, तथा उन्हें आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपए का जुर्माना की सजा सुनाई है। उन्होंने बताया कि इस मामले की सुनवाई अपर जिला जज विजय कुमार हिमांशु के न्यायालय में चल रही थी।
बताया जाता है कि एक दोषी मनोज शर्मा पूर्व में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुका है।