ग्रेटर नोएडा के आधे गाँवों में पानी की सप्लाई आजतक नहीं – आरटीआई
ग्रेटर नोएडा । देश के सबसे विकसित क्षेत्रों में शामिल नॉएडा और ग्रेटर नोएडा को प्राधिकरण के माध्यम से चलाने के परिणाम आम जनता को भुगतने पड़ रहे हैं , एक आरटीई जो की नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने दाखिल की थी के जवाब में ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण कहता है की प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले 122 गाँवों में से मात्र 66 में ही जलापूर्ति की जा रही है जबकि 28 गाँवों में जलापूर्ति के लिए काम जारी है , 12 गाँवों में आदर्श ग्राम के रूप में काम किया जा रहा है , 14 गाँवों में आंगणन स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है जबकि 2 गाँवों में आबादी न होने के कारण कार्य प्रस्तावित नहीं है।
नोएडा की तर्ज़ पर गाँवों के साथ भेदभाव
उपरोक्त जानकारी से यह सिद्ध होता है की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी नॉएडा की तरह अपने भीतर आने वाले गाँवों के साथ भेदभाव और सौतेला व्यव्हार करता है इससे यह भी स्पष्ट है की आधे गाँवों में पानी की सप्लाई आजतक नहीं पहुंची है , जो बेहद दुखद है , सीईओ को तुरंत इस बात का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाने चाहिए। इक्कीसवी सदी के सबसे विकसित शहरों में से एक में शामिल इस शहर के गाँवों के साथ हो रहे व्यव्हार प्रदेश की तरक्की अपूर्ण रहेगी।