करंट लगने से युवक की मौत
नोएडा । थाना फेस वन क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास खड़े ई- रिक्शा के पास लघु शंका करने गए एक 18 वर्षीय युवक को करंट लग गया। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। लोगों में चर्चा है कि ई रिक्शा चालक स्ट्रीट लाइट मे कटिया डालकर बिजली चोरी करके ई- रिक्शा को चार्ज कर रहा था, जिसकी वजह से यह घटना हुई। थाना फेस-1 पुलिस ने बताया कि बीती रात को थाना फेस -1 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की जामा मस्जिद के गेट नंबर-1 के सामने एक ई- रिक्शा स्ट्रीट लाइट के खंबे के पास खड़ा हुआ था। वहा पर अरमान पुत्र मोहम्मद वसीम निवासी जमा मस्जिद के पीछे सेक्टर 8 लघु शंका करने के लिए गए थे।
इसी बीच ई-रिक्शा से निकली तार की वजह से उसे करंट लग गया। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवायागया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के चलते सेक्टर 8 के जेजे कॉलोनी में रहने वाले लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि यहां पर लगी स्ट्रीट लाइट के खंभे से तार लगाकर काफी लोग अवैध रूप से ई रिक्शा चार्ज करते हैं, जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही है।