हाइटेक सिटी में सांपों का कहर: सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत
ग्रेटर नोएडा: हाइटेक सिटी गौतम बुद्ध नगर में सांपों के काटने से लोगों की लगातार मौत हो रही है। ताजा मामला थाना कासना क्षेत्र का है, जहां पर औद्योगिक क्षेत्र साइट- 5 में एक फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति को सांप ने काट लिया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई।
थाना कासना पुलिस ने बताया कि मूल रूप से जनपद मोतीहारी बिहार के रहने वाले रोशन पुत्र होशियार शाह उम्र 26 वर्ष थाना कासना क्षेत्र के साइड फाइव स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। उन्हें सोमवार की रात के समय सांप ने काट लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना कासना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।