कांवड़ यात्रा 2024: गौतमबुद्ध नगर के स्कूल इन तीन दिन के लिए बंद, जानिए क्यों
गौतमबुद्ध नगर : शिवरात्रि को लेकर स्कूलों की दो दिन वर्चुअल चलेगी क्लासेस।
शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए आदेश
31 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक रहेगी भौतिक रूप से संचालित नहीं होगी क्लास
वर्चुअल चलेगी दो दिन क्लासेस
कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के समस्त बोर्ड स्कूलों की 2 अगस्त की रहेगी छुट्टी
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा और नोएडा के सभी सरकारी और निजी समस्त बोर्ड के स्कूल कक्षा 1 से 12 तक आगामी दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। 2 अगस्त को शिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा, “गौतमबुद्ध नगर जिले के स्कूलों में बच्चों और बसों की आवाजाही और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालय और सभी माध्यमिक विद्यालय (सीबीएसई / आईसीएसई, आदि) 31 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरी तरह से बंद रहेंगे।”