ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय धरनारत किसानों के समर्थन में पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर 26 दिसंबर 2017 से किसान धरने पर बैठे हुए हैं किसानों की मांग 10% आवासीय भूखंड व आबादी के स्थानांतरित भूखंडों का बैकलीज कराने की है ।
किसानों का कहना है कि यहां के सभी स्थानीय किसानों को प्राधिकरण 10% आवासीय भूखंड विकसित कर के दें जबकी अभी तक प्राधिकरण केवल 6% आवासीय भूखंड विकसित कर दे रहा है परन्तु जो किसान न्यायालय जाकर 10 प्रतिशत का आदेश करा लाये थे उन्हें 10% भूखंड दे दिए गए थे परंतु जो किसान अधिकारियों के आश्वासन पर कोर्ट नही गए उन्हें अभी तक 10 % भूखंड नही दिया गया है इश्लिये किसान आज भी है धरना प्राधिकरण के सामने कर रहे है ।
ओर जिसमें आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान पहुंचे और किसानों को समर्थन दिया अतुल प्रधान का कहना है की किसानो की लड़ाई में समाजवादी पार्टी हमेशा आगे रही है और हम लोग आगामी 8 जनवरी को प्राधिकरण कार्यालय के सामने एक बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे किसानों के हक की लड़ाई के लिए हम सभी लोग एक जुट रहेंगे वह किसानों को उनका हक दिला कर रहेंगे