नेशनल यूथ फेस्टिवल में ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं पीएम मोदी
ग्रेटर नोएडा: पीएम नरेंद्र मोदी अ kनए साल में ग्रेटर नोएडा आगमन हो सकता है। उनके नेशनल यूथ फेस्टिवल में आने की संभावना है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसमें शामिल हो सकते हैं। प्रशासन ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी हैं। मेरठ कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने चार जनवरी को जीबीयू में अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन 12 जनवरी से 16 जनवरी तक जीबीयू में होगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि फेस्टिवल में देशभर के युवा शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर यूथ फेस्टिवल में आते हैं तो नए साल में गौतमबुद्ध नगर में उनका पहला दौरा होगा, जबकि एक माह से कम के अंतराल पर दूसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री ने 25 दिसंबर को नोएडा में मजेंटा मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया था। ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी पहला ग्रेटर नोएडा का दौरा होगा। मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ 23 व 25 दिसंबर को नोएडा आए थे।