सेंट जोसफ विद्यालय मे CISCE UP & UK REGIONAL MEET का दो दिवसीय आयोजन शुरू
ग्रेटर नोएडा: आज अल्फा वन स्थित सेंट जोसफ विद्यालय मे CISCE UP & UK REGIONAL MEET का दो दिवसीय आयोजन आरंभ हो गया है। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय जिप्सम पलटी, विद्यालय के मैनेजर फादर एंडरेउ कोरिया एवं खेल विभाग के सभी शिक्षकों द्वारा की गई। इस अवसर पर विद्यालय ध्वज, काउंसिल ध्वज एवं रीजनल ध्वज फहरा गए। तत्पश्चात एक समूह गान प्रस्तुत किया गया। उसके उपरांत ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन आरंभ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय फादर जिप्सम ने सभी खेल प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए यह आश्वासन जताया कि सभी खिलाड़ी परस्पर खेल भावना से प्रेरित होकर उच्चतम खेल का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे आपस में परस्पर प्रेम और सौहार्द पनपता है तथा एक स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना जन्म लेती है। आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे हमारे मुख्य अतिथि मिस्टर हरीश यादव जो एक प्रोविडेंट फंड ऑफिसर है। इस एथलीट मीट में 14 वर्ष 17 वर्ष और 19 वर्ष के बालकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया है, जिसका विवरण इस प्रकार है- समाचार प्राप्त होने तक आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे हैं-
अंडर 19 कैटेगरी में 5 किलोमीटर वॉक में, साहिल कुमार वाराणसी से प्रथम स्थान पर, गाजियाबाद से द्वितीय स्थान पर और रिंड लाइफ मेरठ से तीसरे स्थान पर विजेता रहे हैं। अंडर 19 मे 1500 किलोमीटर रेस में आगरा के अविरल मोहन प्रथम स्थान पर, वाराणसी के हर्ष पटेल द्वितीय स्थान पर और मेरठ से उज्जवल पालीवाल तीसरे स्थान पर रहे हैं। इसी श्रृंखला में अंदर-19 कैटेगरी में लॉन्ग जंप में वाराणसी के वैभव सिंह प्रथम, प्रयागराज के मयंक सिंह द्वितीय और वाराणसी से ही शिवम यादव तीसरे स्थान पर रहे। शॉट पुट प्रतियोगिता में लखनऊ बी से अमृत कुमार सिंह प्रथम वाराणसी से प्रथम सिंह द्वितीय और वाराणसी से आशीष यादव तीसरे स्थान के विजेता बने हैं।
5 किलोमीटर वॉक में उत्कर्ष कुमार गाजियाबाद से प्रथम स्थान पर, प्रांजल सिंह प्रयागराज से द्वितीय स्थान पर और उमंग सिंह वाराणसी से तृतीय स्थान पर रहे हैं 1500 मीटर रेस प्रतियोगिता में वाराणसी के आनंद पटेल प्रथम, वाराणसी के विकास कुमार द्वितीय और कानपुर नॉर्थ के शिवांग पटेल तृतीय स्थान पर रहे हैं। इसी श्रृंखला में अंदर 17 कैटेगरी में शॉट पुट में आरुष भारद्वाज गाजियाबाद से प्रथम स्थान पर, सौरभ कुमार वाराणसी से द्वितीय स्थान पर और जयंत यादव गाजियाबाद से तृतीय स्थान पर रहे हैं … लॉन्ग जंप में पीयूष वशिस्ठ गाजियाबाद से प्रथम स्थान पर, मोहम्मद अतीक यूके उत्तराखंड से द्वितीय स्थान पर और आकाश कुमार वाराणसी से तृतीय स्थान पर रहे है।
हाई जंप में ऐडयाये यादव प्रयागराज से प्रथम स्थान पर, अभिषेक तिवारी प्रयागराज से द्वितीय स्थान पर एवं शौर्य अग्रवाल यूके से तृतीय स्थान पर रहे हैं। अंदर 14 कैटेगरी में 600 मीटर रेस के विजेता इस प्रकार हैं अमन कुमार भिंड वाराणसी से प्रथम, विक्रांत काकिरण मेरठ से द्वितीय और आरव पाल मेरठ से तृतीय स्थान के विजेता बने हैं। अंडर 14 कैटेगरी में शॉट पुट में अर्पित दुबे वाराणसी से प्रथम, अब्दुल समद प्रयागराज से द्वितीय और गणेश सिंह वाराणसी से तृतीय घोषित किए गए हैं। लॉन्ग जंप में प्रियांशु निषाद वाराणसी से प्रथम स्थान पर, पूरु सिंधु मेरठ से द्वितीय स्थान पर और मयंक कुमार शर्मा गाजियाबाद से तृतीय स्थान के विजेता बने हैं।