मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग
ग्रेटर नोएडा – शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुलंदखेडा व जुनेदपुर गांव के मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर राम चरण सिंह को ज्ञापन सौंपा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कोर कमेटी सदस्य मास्टर दिनेश नागर व जिला उपाध्यक्ष कुलबीर भाटी ने बताया कि बुलंदखेड़ा व जुनेदपुर को जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई मकान बने हुए है तथा हजारों लोग रोजाना इस मार्ग से निकलते है लेकिन स्ट्रीट लाइट नही होने की वजह से शाम के समय या रात को लोगो में भय व्याप्त रहता है तथा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के संबंध में ज्ञापन सीनियर मैनेजर राम चरण सिंह को सौंपकर जल्द से जल्द लाइट लगवाने की मांग की। इसके साथ साथ संगठन ने स्कूलों व शमशान घाट में हाई मास्ट लाइटों का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की।