मुठभेड़ के दौरान घायल सिपाही की मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर, शहीद सिपाही अंकित तोमर को श्रद्धांजलि
ग्रेटर नोएडा : मंगलवार देर रात शामली में 1 लाख के ईनामी बदमाश सबीर के साथ हुए मुठभेड़ में अंकित तोमर नाम का सिपाही घायल हो गए थे. गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था . आज रात जांबाज़ सिपाही अंकित तोमर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया . जनपद बागपत के वाजितपुर के रहने वाले अंकित तोमर की एक तीन वर्ष की बेटी और 3 माह का बेटा है .
इधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद सिपाही अंकित तोमर की वीरता और साहस की प्रशंसा की है । 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। यह जानकारी सीएम आफिस से ट्वीट कर दी गयी है .
इधर वीर शहीद सिपाही अंकित की मौत के खबर आने के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है . नोएडा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है — पुलिस परिवार ने इस वीर शहीद को हम अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।