अल्फा – 1 सेक्टर की समस्या को लेकर आरडब्लूए पदाधिकारियों ने की एसीईओ से मुलाकात
ग्रेटर नोएडा: रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) अल्फा 1 का एक प्रतिनिधि मंडल सेक्टर की गम्भीर समस्याओं को लेकर ACEO लक्ष्मी वीएस से मिलकर ज्ञापन दिया जिसमें सेक्टर की समस्या इस प्रकार है – जल भराव की समस्या, पटरी ड्रेसिंग, नालियों के सफाई नालियों पर ढक्कन प्रॉपर सही प्रकार से नहीं होना। सैक्टर के मेन गेटों को रिपेयर कराना, NPCL आफिस के पास सर्विस रोड को जोड़ना, और अल्फा 1 सी ब्लाक मार्किट में असामाजिक तत्वों के द्वारा ठेली लगाकर अवैध उगाही बंद करने के संबंध, में आदि सभी समस्याओं को लेकर एसीईओ लक्ष्मी से यथासंभव समस्याओं का समाधान कराने का निवेदन किया।
इस अवसर पर संरक्षक जितेंद्र भाटी, अध्यक्ष शेर सिंह भाटी, महासचिव संजय नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीपाल भाटी मौजूद थे।