कांग्रेस पार्टी का अभियान हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठकों की हुई शुरुआत
जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में पूर्व घोषित हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठकों की शुरुआत आज जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में जनपद क्षेत्र के पतलाखेड़ा गांव से शुरू की गयी।
जनसंवाद यात्रा की शुरुआत के लिए लखनऊ से विशेष तौर पर पहुँचे मुख्य अतिथि संगठन मंत्री अनिल यादव ने कहा कि आम जन की आवाज़ कांग्रेस पार्टी है कोई भी समस्या परेशानी यदि किसी भी जनपदवासी को है तो जिला कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं से साझा करें हम आपके लिए संघर्ष करेंगे समस्या समाधान कराने का काम करेंगे।
जनसंवाद यात्रा अभियान का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने उपस्थित ग्रामीणों, नौजवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सभी आम जन मिलकर क्षेत्र की राजनीति में कांग्रेस पार्टी का समर्थन करें क्योंकि विगत ३० वर्षों में क्षेत्र की बदहाली के लिए तमाम वो राजनीतिक दल जिम्मेदार हैं जो बारी-बारी से सत्ता में रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई क्षेत्र के नौजवानों, किसानों, शोषितों – वंचितों की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। हम जनसुनवाई के माध्यम से बुनियादी समस्याओं को हल कराने का प्रयास करेंगे।
आज के हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक के संयोजक कांग्रेस कार्यकर्ता गौरव लोहिया रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मवीर प्रधान ने की तथा कार्यक्रम के दौरान कई नौजवान ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।
पतलाखेड़ा गांव में हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक में प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, यात्रा संयोजक गौरव लोहिया, जोन प्रभारी मुकेश शर्मा, गौतम अवाना, धर्म सिंह बाल्मीकि, जितेन्द्र चौधरी, कल्पना सिंह, महाराज सिंह नागर, कैलाश बंसल, रमेश बाल्मीकि,अरुण भाटी, संतराज नागर, बिन्नू नेता जी, नितेश शर्मा, सुबोध भट्ट, सचिन भाटी, राजू कुमार रमेश कुमार, राजकुमार, टेकराम भाटी, पंकज खारी, संदीप भाटी, प्रेम सिंह, सतेन्द्र, सरजीत सिंह, नरेश, मनीष कुमार, सौरभ कुमार, सुबोध, अशोक बाबा, अंकित संदीप नागर, करतार नेता जी, विकल भाटी आदि ग्रामवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।