जनपद में “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” व “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर आधारित वृक्षारोपण कार्यक्रम

  • डीएम के नेतृत्व में जनपद में “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” व “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर आधारित वृक्षारोपण कार्यक्रम जन आंदोलन के रूप में हुआ संपन्न
  • जनपद के नोडल अधिकारी एवं डीएम के नेतृत्व में निर्धारित लक्ष्य 1076407 पौधों के सापेक्ष 1127806 पौधे किए गए रोपित
  • वृक्षारोपण कार्यक्रम का सेक्टर 136 ग्रीन बेल्ट नोएडा गौतम बुद्ध नगर में विधिवत रूप से किया गया शुभारंभ
  • माननीय सांसद, वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न विभागों, औद्योगिक इकाइयों, स्कूल/कॉलेज, आरडब्लूए, एनजीओ तथा ग्राम वासियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर बढ़-चढ़कर किया गया वृक्षारोपण।

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में 36.50 करोड़ पौधारोपण के क्रम में जनपद गौतम बुद्ध नगर हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य 1076407 को पूर्ण करने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन उत्तर प्रदेश शासन मुकेश कुमार मेश्राम व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” व “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर आधारित वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में मनाया गया। जनपद के माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा, पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र, महानिदेशक वन एवं विशेष सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन भारत सरकार जितेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन उत्तर प्रदेश शासन मुकेश कुमार मेश्रामव जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा , इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ फारेस्ट रमेश पांडे द्वारा सेक्टर 136 ग्रीन बेल्ट नोएडा में पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित व पौधारोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही उनके द्वारा इस अवसर हरीशंकरी की भी स्थापना की गई।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र प्रभागीय वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव, अन्य अधिकारी गण, गांधी स्मारक स्कूल के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट, एच0डी0 बैंक के अधिकारी, एन0जी0ओ0 हार्डफलनेस तथा जन सामान्य द्वारा भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जन आंदोलन के रूप में मनाते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधे रोपित करने का कार्य आप सभी के सहयोग से पूर्ण किया जा सकता है। इसलिए आप सभी एक पेड़ मां के नाम अवश्य रोपित करें।

वृक्षारोपण के अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विगत वर्षों से निरंतर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कराए जाने का कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मात्र वृक्ष लगाना ही हमारा दायित्व नहीं है, उनका संरक्षण करना भी हमारा अनिवार्य दायित्व है। प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना आवश्यक है, इसलिए आज वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से मेरी अपील है कि एक पेड़ मां के नाम अवश्य रोपित करें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अपने आसपास के पर्यावरण को और अधिक स्वच्छ बनाएं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में कृषकों की बहुत ही अहम भूमिका है, इसलिए कृषक नोडल विभाग से निशुल्क पौधे प्राप्त कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज करायें।

इसी प्रकार माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह द्वारा यूपीएसआईडीसी साइट 5, ग्रेटर नोएडा में पीपल का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, लघु उद्योग भारती के अधिकारी/कर्मचारी, अमीचंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति द्वारा भी पौधारोपित किया गया।
इसी श्रृंखला में माननीय विधायक दादरी तेजपाल सिंह नगर द्वारा राजनपुर के पास एन एच आई में आवले का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें सीआईएसएफ अधिकारियों तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी, एनटीपीसी एवं स्टाफ के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। माननीय एमएलसी श्री चंद शर्मा द्वारा ग्राम बिसाहडा की ग्राम समाज की भूमि पर आवले का तथा जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी द्वारा सूरजपुर वेटलैंड में पौधा रोपित किया गया। इसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में पिलखान के पौधे का रोपण, सहकारिता विभाग, आयुष होम्योपैथिक विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, उद्योग केंद्र तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने कार्यालय परिसरों में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।
डीएफओ प्रमोद कुमार ने बताया कि डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद गौतम बुद्ध नगर में माननीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों, औद्योगिक इकाइयों, स्कूल, कॉलेज, सिविल सोसाइटी, आर डब्ल्यू ए, एनजीओ तथा ग्राम वासियों द्वारा विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम को व्यापक जन सहभागिता दर्ज कराते हुए एक जन आंदोलन के रूप में क्रियान्वित कर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में निर्धारित लक्ष्य 1076407 के सापेक्ष कुल 1127806 पौधे 1061 स्थान पर रोपित किए गए, जो कि निर्धारित लक्ष्य का लगभग 105 प्रतिशत है।

यह भी देखे:-

गलगोटिया विश्वविद्यालय और HCL हेल्थकेयर के बीच कैंपस में हेल्थ सेंटर के लिए हुई साझेदारी
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने  विकास भवन परिसर का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश 
Aryan Khan Bail Rejected: एनसीबी के जांच अधिकारी ने किया खुलासा, आर्यन खान के पास से नहीं मिला ड्रग्...
G20 Summit: जी20 सम्मेलन के कौन होंगे मेहमान , जानें दिल्ली कितनी है तैयार
कोविड-19 : वैक्‍सीन के बारे में देगा जानकारी गूगल , कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनेंगे बंदे भारत ट्रेन के रेल कोच
सिद्धार्थ तुम बहुत जल्दी चले गए... सलमान खान , शॉक मे कई सितारे
गुरुकुल म्यूजिक फाउंडेशन द्वारा संगीत कार्यशाला का आयोजन
प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला : बोलीं,  लखीमपुर कांड के अपराधियों को पीएम-सीएम का संरक्षण 
गांव-गांव,घर-घर जाकर सुनिश्चित करेंगे आप प्रत्याशी का जीत: राहुल सेठ
उत्तर प्रदेश में अल्पविकसित व मलिन बस्तियों के विकास पर योगी सरकार का फोकस
गुरुकुल में पधारे नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह जी
यमुना प्राधिकरण बिल्डरों के साथ 3000 बायर्स को भी देगा लाभ
लाखों की धोखाधड़ी का आरोपी कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार बैंकॉक भाग रहा था आरोपी
देशभक्ति गायन, वादन और नृत्य से  द गुरुकुल म्युजिकोलॉजी के बच्चों ने बांधा समां, एडीसीपी अशोक कुमार ...
Cryptocurrency किसी भी वित्तीय प्रणाली के लिए गंभीर खतरा- RBI गवर्नर शक्तिकांत दास